दरभंगा, सितम्बर 1 -- दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेल महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय खेल महोत्सव में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, रस्साकशी और रोप स्किपिंग जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। छात्रों ने बेहतरीन टीमवर्क, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। छात्रा पुष्पलता ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस वर्ष की मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी जीती। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करते हैं। खेल समन्वयक रवि रंजन ने कहा कि इस वर्ष का आयोजन छात्रों के बीच खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आया है। आयोजन की सफलता में छात्र समन्वयकों आन्वी, खुशी, अनुष्का ...