लोहरदगा, सितम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।नेहरू युवा क्लब हिसरी, लोहरदगा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 40वां वार्षिक फुटबाल टूर्नामेंट का हिसरी स्कूल मैदान में किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में रविवार को मुख्य अतिथि लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत उपस्थित हुए। टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें रेड आर्मी ने पेनल्टी शूटआउट में एस टी बोंगा को हराकर खिताब जीता। सांसद का स्वागत नेहरू युवा क्लब के संरक्षक नेसार अहमद के द्वारा शॉल ओढा़कर और पुष्पगुछ देकर किया गया। सांसद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि खेल में जीवन का फलसफा समाहित है। खेल के माध्यम से हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त सकते हैं। जिले में बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं। बस हम सबों को प्रोत्साहन द...