पीलीभीत, जनवरी 24 -- पीलीभीत। कलेक्ट्रेट स्थित जिला गांधी सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने लेकर दिशा निर्देश दिए। समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष समस्या रखी कि वॉलीबॉल , बैडमिंटन, क्रिकेट के कोच नहीं है, जिससे प्रतिभाओं को निखारने में दिक्कत हो रही है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने जिला खेल अधिकारी को कोच की नियुक्ति के संबंध में कार्रवाई के निर्देश दे दिए है। बैडमिंटन हॉल में गंदगी न रहे। इसलिए एक सफाई कर्मी की नियुक्ति अलग से की जाएगी। बैडमिंटन के शौकिया खिलाड़ियों के लिए अब पांच सौ रुपये प्रति माह फीस की जगह आठ सौ रुपए प्रति महीने जिला खेल कार्यालय में जमा करने होंगे। बैठक में बैडमिंटन हॉल में क्लीनिंग मशीन भी लगाए जाने की सहमति बन गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ...