लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, संवाददाता। कारपोरेट चैंपियन लीग सीजन वन के तहत रविवार को मुकाबलों में टॉप गंस योद्धा और सुपन नोवा ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक प्राप्त किये। कैप क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉप गंस योद्धा ने अवध स्ट्राइकर्स को 16 रनों से पराजित किया। टॉप गंस के छह विकेट पर 166 रनों के जवाब में अवध स्ट्राइकर्स की टीम 150 रनों के योग पर सिमट गई। विजयी टीम से शम्भू सिंह ने पांच विकेट चटकाये जबकि सनी महरोत्रा ने 90 रनों की पारी खेली। कैप टू ग्राउंड पर सुपर नोवा ने रोमांचक मैच में हिट एंड रन क्रिकेट क्लब को दो रनों से हराया। सुपर नोवा ने पहले बल्लेबाजी कर नौ विकेट खोकर 145 रन बनाये। जवाब में हिट एंड रन क्रिकेट क्लब की टीम 143 रन बनाकर ढेर हो गई। विजयी टीम से जसमीत सिंह ने तीन विकेट लिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...