रामपुर, अगस्त 26 -- मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ग्राउंड निर्माण एवं खेल सामग्री सहित कमर्शियल वाशिंग मशीन, रोटी मेकिंग मशीन आदि खरीदने के लिए क्रय समिति की बैठक हुई। बैठक में जनपद के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जेम पोर्टल के माध्यम से दो लाख रुपये की दर से कमर्शियल वाशिंग मशीन खरीदने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। जनपद के छह कस्तूरबा गांधी विद्यालयों बिलासपुर, चमरौआ, शाहबाद, स्वार, सईद नगर एवं मिलक में डेढ़ लाख रुपये की दर से जनसेट क्रय करने और 4 लाख 25 हजार रुपये की दर से रोटी मेकिंग मशीन खरीदने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। इसके अतिरिक्त खेल को बढ़ावा देने के लिए कुश्ती व एथलेटिक्स के ग्राउंड निर्माण व खेल सामग्री खरीदने के लिए निर्णय लिया गया। जिसमें सैदनगर में स्थ...