कटिहार, अप्रैल 11 -- कटिहार। बरारी विधानसभा के दुर्गापुर पंचायत में मरखा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का मनिहारी के मुख्य पार्षद लाखो यादव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौके पर कालिकापुर और अनारकली टीम के बीच मैच हुआ। मगर तेज बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया है। यह मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। मौके पर मुख्य पार्षद ने कहा कि क्रिकेट खेल नहीं बल्कि समाज को जोड़ने का भी काम करता है। खेल के प्रशंसक हर धर्म-जाति के लोग एक साथ करते है। वहीं खिलाड़ियों पर भी जवाबदेही रहती है कि वे बेहतर प्रदर्शन कर लोगों को मनोरंजन करें। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मखबूल हुसैन, डॉ ऐनुल हक, खैरुल बसर, एमडी जाहिद, सदरुल आर्य, फारूक सागर एमडी मिन्हाज, हस्बुल शेख एमडी नदीम एमडी वसीम इत्यादि लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्द...