मथुरा, दिसम्बर 25 -- सुनरख मार्ग स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय निदेशक योगेश गौतम ने कहा कि खेल सदैव खेल भावना से खेले जाने चाहिये। हार से कभी भी प्रतियोगी को निराश नही होना चाहिए, क्यों कि यही हार हमें जीत के लिये प्रेरणा देती है। प्रबन्धिका मंजुलता गौतम ने कहा कि खेल खेलते समय खिलाडी में प्रतियोगिता की भावना होनी चाहिए न कि प्रतिशोध की भावना। इससे पूर्व प्रतियोगिता में 100 व 200 मीटर रेस, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, लॉग जम्प, रिले रेस, सार्टपुट आदि खेलों में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीपी मोमोरियल पब्ल्कि स्कूल सेही के अध्यक्ष रविकांत गौतम, रविशंकर शर्मा, धर्...