हजारीबाग, जून 12 -- पदमा,प्रतिनिधि भारतीय खेल प्राधिकरण और यूनिक एन्ड यूनिटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में साई सेंटर पदमा परिसर में 14 एवं 15 जून 2025 को जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खेल व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं खेल में खिलाड़ियों के उच्चस्तरीय प्रदर्शन में खेल विज्ञान व चिकित्सा की भूमिका पर विभिन्न खेलों के खिलाडियों को खेल विज्ञान व चिकित्सा आधारित चिकित्सीय जांच स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ की टीम के द्वारा फिजियोजिकल एसिसमेंट किया जाएगा। इसमें बॉडी कॉम्पोजिशन एनालिसिस, बोन डेनसिटी मेजरमेंट, फैट एंड मसल कंटेंट ऑफ बॉडी एसिसमेंट, वाटर कंसेंट्रेशन ऑफ बॉडी, एज टू ग्रोथ डेवलपमेंट सहित अन्य जांच किया गया। जांचोपरांत रिपोर्ट के आधार पर कर्नल सह स्पोर्ट्स मेडिसिन के डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों के खेल इवेंट के साथ सूक...