पौड़ी, जून 14 -- खेल विभाग पौड़ी को बैडमिंटन, हॉकी, जूड़ो, लॉन टेनिस व फुटबाल के शौकीन खिलाड़ियों को तराशने के लिए पौड़ी जनपद को पांच कोच मिले हैं। लंबे समय से खेल विभाग पौड़ी द्वारा निदेशालय से इन खेलों के लिए कोच की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई। दो खेल के कोचों ने ज्वाइन भी कर लिया है। जबकि अन्य कोच सोमवार तक अपनी ज्वाइनिंग देगें। खेलों में अपना भविष्य देख रहे पौड़ी के युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। जिले में खेल विभाग को पांच कोच मिले हैं। अब जिले में हॉकी, बैडमिंटन, जूडो, लॉन टेनिस और फुटबाल के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। पौड़ी में ही इन खेलों के लिए उन्हें तैयार किया जाएगा। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया की पांच खेलों के लिए निदेशालय की ओर से कोच दिए गए हैं। जिससे...