नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- कोहली के 'विराट' शतक से रांची में सबसे बड़ा स्कोर, रोहित शर्मा ने जड़ा जोरदार अर्धशतक प्रवीण मिश्र रांची। रोहित शर्मा और विराट कोहली (रो-को) भारतीय क्रिकेट की सिर्फ अनुभवी जोड़ी नहीं, बल्कि वह भरोसेमंद धुरी हैं। रांची में रविवार को दोनों धुरंधरों ने यह साबित कर दिया। विराट के रिकॉर्ड शतक और रोहित के अर्धशतक ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि स्कोरबोर्ड को तेज रफ्तार भी दी। उन्होंने जता दिया कि भारतीय क्रिकेट की रीढ़ आज भी यही दोनों हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हार के बाद पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी रांची के जेएससीए स्टेडियम में पटरी पर लौटी। विराट कोहली के धमाकेदार 135 रन के अलावा रोहित शर्मा (57 रन) और कप्तान केएल राहुल (60 रन) की दमदार पारियों के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स...