लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। शहर के पियूष शर्मा ने उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मास्टर-2, 105 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। राजाजीपुरम में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पियूष ने दमदार प्रदर्शन किया। इससे पहले भी वह लखनऊ जिला चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। पिछले वर्ष उन्होंने मोदीनगर में आयोजित हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इस शानदार उपलब्धि के साथ पियूष शर्मा ने आगामी उत्तर प्रदेश स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...