लखनऊ, नवम्बर 20 -- मनोहर खिलनानी मेमोरियल राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। मनोहर खिलनानी मेमोरियल राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 21 से 23 नवंबर तक नोएडा में खेली जायेगी। प्रदेश भर से 400 खिलाड़ी प्रतियोगिता में जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे। प्रतियोगिता में महिला, पुरुष वर्ग के साथ ही बालक-बालिका के विभिन्न आयु वर्ग (अंडर-19, 17, 15, 13 और 11) के मुकाबले खेले जायेंगे। अंतरराष्ट्रीय अम्पायर आकाश यादव इस प्रतियोगिता में चीफ रेफरी होंगे। प्रतियोगिता में लखनऊ के दिव्यांश पुरुष वर्ग में चुनौती प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा सब जूनियर बालक वर्ग में लखनऊ के शौर्य गोयल और स्वास्ति चंद्रा जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे। कैडेट वर्ग में लखनऊ के लक्ष्य, वर्तिका सिंह, होप वर्ग में लखनऊ के प्रणीत अग्रवाल और आद्या गोयल भी धमाकेदार प्रदर...