लखनऊ, अगस्त 10 -- आरके सीनियर सेकंडरी स्कूल अलीगंज में खेली जा रही ईस्टजोन सीबीएसई क्लस्टर फोर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रविवार को टीम चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के टीम चैंपियनशिप में अंडर-14 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (आजाद नगर कानपुर) ने स्वामी जेएस पब्लिक स्कूल को (रायबरेली) को 2-0 से हराया। अंडर- 19 के फाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल (कानपुर) ने एलनहाउस पब्लिक स्कूल (लखनऊ) को 2-0 से शिकस्त दी। अंडर-17 में रासफिल अकादमी (आदिल नगर, लखनऊ) ने सेंट्रल पब्लिक स्कूल (लालीपुर) को 2-0 से हरा कर खिताबी जीत दर्ज की। बालिका वर्ग में टीम चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में द चिंटेल्स स्कूल (कल्यानपुर, कानपुर) ने एसएजे स्कूल (गोल्फ सिटी लखनऊ) को 2-0 से शिकस्त दी। अंडर-17 में भी चिंटेल्स स्कूल (कल्यानपुर, कानपुर) ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (आज...