लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपीटीए यूपी स्टेट टेनिस टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार को होगा। विजयंत खंड स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से अंडर-10 से लेकर ओपन कैटेगरी में बालक बालिका, पुरुष और महिला वर्ग में खिलाड़ी जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन यूपीटीए के अध्यक्ष नवनीत सहगल करेंगे। गृह सचिव अटल राय भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी समित केसरी के अनुसार इस प्रतियोगिता में पहली बार इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग को भी जोड़ा गया है। इसमें 30 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...