लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन की ओर से राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता शनिवार से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करने 200 से अधिक खिलाड़ी शहर पहुंच चुके हैं। प्रतियोगिता के पुरुष और महिला वर्ग में कुल 34 स्पर्धाएं होंगी। इसमें प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम का गठन किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर ने बताया प्रतियोगिता के पहले दिन सुबह के सत्र में हीट्स होंगी। इसके बाद शाम के सत्र में फाइनल राउंड के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...