मुजफ्फरपुर, जून 8 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद के मकड़ी टोला वार्ड 25 में रविवार को खेलने के दौरान करंट लगने से बालेंद्र सहनी के पुत्र रंजन कुमार उर्फ गोलू (14) की मौत हो गई। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गोलू बिजली के पोल के बगल में खेल रहा था। पोल में पहले से करंट दौड़ रहा था। इसी दौरान वह पोल के संपर्क में आ गया था। गोलू दो भाइयों में छोटा था। पूर्व वार्ड पार्षद प्रह्लाद सहनी ने बताया कि पोल में पहले से ही करंट दौड़ रहा था। कुछ दिन पहले एक बकरी की भी पोल के संपर्क में आने से मौत हो गई थी। विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया। उधर, कनीय अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि मानव बल भ...