आजमगढ़, जून 25 -- आजमगढ़, संवाददता। शहर कोतवाली क्षेत्र के गौरी शंकर घाट स्थित शनिदेव मंदिर के पास मंगलवार की सुबह खेल रही बालिका की करंट से झुलस कर मौत हो गई। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के सीताराम मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय जानह्वी पांडेय कक्षा चार की छात्रा थी। प्रतिदिन की तरह पड़ोस की सहेलियों के साथ गौरी शंकर घाट पर बने शनिदेव मंदिर के पास खेल रही थी। नागरिकों का कहना है कि मंदिर के पास में स्थित बिजली के पोल में पहले से करंट उतर रहा था। बालिका पोल के संपर्क में आते ही करंट से झुलस कर अचेत हो गई। स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग के कर्मियों को सूचना दी। बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली आपूर्ति को बंद किए। तत्पश्चात परिजन बालिका को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, डॉक्टर ने उसे मृत...