मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- जिगना। 72वीं नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप के प्रचार-प्रसार के लिए खेल गाड़ी (रथ यात्रा) के जिले में पहुंचने पर शुक्रवार को छानबे ब्लाक के बिहसड़ा स्थित महाशक्ति इंटर कॉलेज परिसर में जोरदार स्वागत किया गया। खेल रथयात्रा प्रदेश भर से होते हुए तय तिथि पर विंध्यक्षेत्र में पहुंचने पर ओलंपिक एवं वालीबाल संघ के महासचिव एसपी त्रिपाठी के नेतृत्व में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील सिंह,शिक्षकों,खिलाड़ियों एवं विद्यालय के छात्रों स्वागत किया गया । इसके अलावा स्वागत करने वालों में एमएलसी प्रतिनिधि प्रेम बहादुर सिंह,जिला क्रीड़ाधिकारी धर्मवीर सिंह,विजय सिंह, विक्रम सिंह,महेंद्र बिंद, रविंद्र प्रताप सिंह, शिखर सिंह आदि रहे। संचालन जूडो संघ सचिव अश्विनी कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर खेल गाड़ी का नेतृत्व कर रहे प्रोफेसर डॉक्टर अभि...