पिथौरागढ़, मई 16 -- पिथौरागढ़। चंडाक मिशन के खेल मैदान में लोगों के वाहन स्टंट से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय पवन बोरा, शुभम बिष्ट आदि का कहना है कि कुछ लोग चार पहिया वाहनों को मैदान में लेकर पहुंच रहे हैं और फिर स्टंट कर वीडियो शूट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में बच्चे, युवा खेलकूद गतिविधियों के साथ ही भर्ती की तैयारी करते हैं। स्टंट से खेल मैदान को नुकसान पहुंच रहा है। युवाओं ने पुलिस ने क्षेत्र में नियमित गश्त कर स्टंट करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...