बांदा, जनवरी 5 -- बांदा संवाददाता। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में रायफल क्लब मैदान पहुंचकर शासन, प्रशासन व बांदा विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की। जिला कैंप कार्यालय से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी शहर के बाबूलाल चौराहा स्थित रायफल क्लब मैदान पहुंचे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि शासन व प्रशासन की मिली भगत से बांदा विकास प्राधिकरण आगामी 21 जनवरी 2026 को रायफल क्लब मैदान नीलाम किए जाने की तैयारी कर चुका है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इस रायफल क्लब मैदान को बचाने के लिए सड़कों में आने के लिए तैयार है। अगर नीलामी प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से न रोका गया, तो अभी तो यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन था, नीलामी वाले दिन उग्र प्रदर्शन कर रोके जाने का काम किया जाएगा चाहे जेल ही क्यों न जाना पड़े। ब...