लातेहार, जून 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी और फर्जी निकासी की शिकायत का मामला प्रकाश में आया हैं। बरवाडीह प्लस टू हाई स्कूल के निकट मनरेगा से वीर शहीद पोटो हो विकास खेल मैदान के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। विभागीय अधिकारियों को भी इस गड़बड़ी के बारे में सूचना है, लेकिन इसकी जांच पर कोई पहल नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार खुरा पंचायत में वर्ष 2024-25 के इस मैदान योजना का निर्माण एक लाख 65 हजार 825 रुपये की लागत से करना है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि खेल मैदान के निर्माण के नाम पर सिर्फ झाड़ी की सफाई लगभग एक सप्ताह पहले कराई गई थी। आगे के निर्माण का कार्य नहीं कराया गया था। इसमे लगभग 95 हजार रुपये की निकासी होने की बात कही जा रही है। इस मामले को पंचायत समिति की बैठक में भी उपप्रमुख बिरेन्द्र...