मधेपुरा, दिसम्बर 2 -- चौसा, निज संवाददाता। मुख्यालय स्थित माता दुर्गा कला मंच पर सोमवार को सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे ने की। बैठक में 19 दिसंबर से सात दिवसीय अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। टूर्नामेंट के आयोजन से पूर्व खेल मैदान बेहतर तरीके से दुरुस्त करने, साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों पर प्रस्ताव लिया गया। टूर्नामेंट में खर्च होने वाली राशि के लिए अलग-अलग टीम गठित कर विभिन्न जगहों पर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीम को आमंत्रण करने, टूर्नामेंट के दौरान टेंट, रोशनी, लाउडस्पीकर, मेडिकल, नाश्ता, पानी की व्यवस्था करने सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श...