सहरसा, अप्रैल 29 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं व युवतियों को होमगार्ड के सैकड़ों पदों पर भर्ती की सरकार के द्वारा घोषणा के बाद आस लेकर अपनी तैयारी करने में जीजान एक कर रहे हैं। लेकिन क्षेत्र में दौडने के लिए मैदान और लंबी उंची कूद सहित गोले फेकें जाने के समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण अपने तरफ से या फिर किसी के आस पर साधन और संसाधन कि आस लगाए बैठे हैं। वाबजूद मेहनत नहीं छोड़ रहे हैं।जगह जगह बिना किसी साधन के तैयारी करते देख मुकेश झा व अन्य कुछ लोग युवाओं के मदद करने के लिए आगे बढे। तैयारी करने के लिए अच्छी साधन देख होमगार्ड की तैयारी में जूटे युवकों के साथ युवतियों की संख्या बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...