पलामू, जून 16 -- मेदिनीनगर। पुलिस लाइन परिसर में रविवार को शहीद आईपीएस अधिकारियों के नाम पर बास्केटबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन, एएसपी राकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। शहीद आईपीएस अजय कुमार सिंह के नाम पर बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण कराया गया है जबकि शहीद आईपीएस अमरजीत बलिहार केनाम बैडमिंटन कोर्ट तैयार किया गया है। इन दोनों अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश सेवा में प्राणों की आहूति दी थी। अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...