लोहरदगा, नवम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, परंतु उनके अभ्यास के लिए खेल मैदानों का खासा अभाव है। मैदान के अभाव में जिले के खिलाड़ियों का पैनापन अभ्यास में कुंद होता जा रहा है। वहीं विभाग द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए डे-बोर्डिंग और पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खिलाड़ियों को सुविधाएं तो दी गईं पर वे सुविधाएं भी नाकाफी हैं। जिले में शहीद पोटो हो योजना से सभी प्रखंडों में 231 खेल मैदान का निर्माण कराया जाना था जिसमे से 186 योजनाएं ली गई है। जिले के एथलीटों के लिए जिले में मात्र एक स्टेडियम है वह भी दशकों से निर्माण की बाट जोह रहा है। नगर क्षेत्र स्थित ललित नारायण स्टेडियम के पुर्ननिर्माण को ले कई बार खिलाड़ी व खेल संगठनों द्वारा आवाज़ उठाई गई पर स्टेडियम आज भी जर्जर पड़ा हुआ है। उक्त स...