मोतिहारी, जून 24 -- चिरैया, निज संवाददाता। चिरैया थाना क्षेत्र के सगरदीना गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दो लोगों का सिर फट गया है। उसे गंभीर अवस्था में चिरैया सीएचसी के डॉक्टरों ने मोतिहारी रेफर कर दिया है। जहां घायल असगर अली (40) व अफसर आलम(25) की हालत खराब बताई जा रही है। मामले को लेकर जख्मी असगर अली ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही नईम, शहजाद, मिनहाज और इमामुद्दीन को आरोपित किया है। आरोपी इमामुद्दीन सरकारी मदरसा का शिक्षक है। घायल ने बताया कि गांव के बच्चों के साथ उनके बच्चे भी क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर बच्चे आपस में उलझ गए, जिससे नाराज आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें कई बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज स्थानीय स्...