वाराणसी, अगस्त 30 -- बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 'हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान की थीम पर खेलकूद प्रतियोगिताएं चल रही हैं। शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) लाइन में जवानों ने क्रिकेट, वॉलीबॉल और रस्साकसी प्रतियोगिताओं में दम दिखाया। प्रतियोगिताएं 31 अगस्त तक चलेंगी। मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुचिता सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रत्येक व्यक्ति के तन-मन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जरूरी है। उन्होंने जवानों से परिवार के सदस्यों तथा बच्चों को भी खेलकूद में सक्रिय भागीदारी कराने का आवाह्न किया। आयोजन में सहायक कमांडेंट राजू राम, इंस्पेक्टर पीयूष कुमार, महेंद्र कुमार, सरोज कुमार, रंजीत कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला सदस्यों ने भी खेलों मे...