गढ़वा, दिसम्बर 23 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड के ऊंचरी स्थित आरके पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सदर एसडीएम संजय कुमार, स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय, प्राचार्य केआर झा, प्रशासक पीके झा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर संबोधित करते मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों में अनुशासन, सांस्कृतिक प्रस्तुति और खेल भावना की सराहना की। उन्हें समय प्रबंधन, अनुशासन और सीखने की रुचि बनाए रखने की प्रेरणा दी। वहीं चेयरमैन अलखनाथ पांडेय ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही खेल महोत्सव के सभी विजेताओं को बधाई दी...