बांका, अगस्त 30 -- बांका, निज संवाददाता। शुक्रवार को खेल भवन- सह - व्यायामशाला बांका में खेल दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी नवददीप शुक्ला ने किया। इस मौक़े पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी उपस्थित रहे। खेल दिवस के अवसर पर एनसीसी एवं स्कूल - कॉलेज के बच्चों एवं खिलाड़ियों को खेल पदाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त तक बिभागीय निदेशानुसार अनेको खेलो का आयोजन कराया जाना है। खेल दिवस के आयोजन में आगत अतिथियों जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा अंग वस्त्र एवं मोमेंटो के द्वारा किया गया l जिला पदाधिकारी ने बताया कि खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है अगर अनुशासन के साथ कोई काम करते हैं तो ...