सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में शिक्षा विभाग के द्वारा 64 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल में अनुशासन बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के खेल के माध्यम से एक मंच देने का काम कर रही है। और मंच के माध्यम से बेहतर खेलते हुए खिलाड़ी आने वाले दिनों में जिले सहित राज्य का नाम रौशन कर सके। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की बात कही। मौके पर डीडीसी दीपांकर चौधरी ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल की नगरी सिमडेगा की सराहना करते हुए कहा कि फुटबॉल को भी...