लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। मिडविंटर क्लब और इलेवन स्टार ने अपने मुकाबले जीतते हुए सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग में पूरे अंक प्राप्त किए। मिडविंटर ने लखनऊ यूथ क्लब को 4-0 और इलेवन स्टार ने कैंट हीरोज को 2-0 से हराया। दिलकुशा ग्राउंड में खेली जा रही प्रतियोगिता में बुधवार का पहला मैच मिडविंटर क्लब और लखनऊ यूथ के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत से ही मिडविंटर क्लब के खिलाड़ियों ने दबाव बना लिया। खेल के 14वें मिनट में शिवांशु ने साथी खिलाड़ी के पास पर गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। चार मिनट बाद ही दिव्यांशु ने गोल कर मिडविंटर को 2-0 की बढ़त दिलाई। 28वें मिनट में अमन ने गोल कर टीम की बढ़त 3-0 कर दी। दूसरे हाफ में सौरभ ने लखनऊ यूथ क्लब की रक्षापंक्ति को भेदते हुए गोल किया और टीम को 4-0 की बढ़त दिलाई जो कि मैच के अंत तक कायम रही। दूसरे ...