गया, अगस्त 30 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में तीन-दिवसीय आयोजन के अंतर्गत "एक घंटा खेल के मैदान पर" विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन और खेल संकल्प के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए, बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन के लिए भी आवश्यक हैं। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने खेल और फिटनेस गतिविधियों को छात्रों की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया है। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय की खेल एवं क्रीड़ा समिति ने टीम स्माइल के सहयोग निकटवर्ती ग्रामों में भी पारंपरिक खेलों का आयोजन किया। ''कैंपस फॉर कम्युनिटी''...