हापुड़, नवम्बर 29 -- जीएस विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष आयोजित खेल महोत्सव सर्ज 2025 का शुक्रवार को उत्साह और गरिमा के साथ शुभारंभ हुआ। परिसर में छात्रों और शिक्षकों में उत्सुकता का माहौल देखा गया था। खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, टीम भावना और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर नेहा शर्मा, प्रवर कुलपति डॉक्टर रूपाली शर्मा और कुलपति प्रो. डॉक्टर यतीश अग्रवाल ने फीता काट कर और परंपरागत मशाल प्रज्वलित करके किया। खेल समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप गोगिया ने कहा कि सभी प्रतियोगिता चार दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। अंतिम दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले और विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इस साल क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबाल, थ्रो बॉल, बास्केटबाल और एथलेट...