लखनऊ, अप्रैल 12 -- लखनऊ, संवाददाता। एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव शौर्य का समापन हुआ। रंगारंग समारोह का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय एथलीट, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विजय सिंह चौहान व कुश्ती कोच शिखा त्रिपाठी व एसआर ग्रुप के वाईस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने कबूतर उड़ाकर किया। पूरे खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीएस ब्रांच ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि आर ग्रुप दूसरे व एआई/एआईएमएल/डीएस ब्रांच तीसरे स्थान पर रहा। विजेता प्रतिभागियों को एमएलसी पवन सिंह चौहान ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर कर सम्मानित किया। एमएलसी पवन सिंह चौहान ने धैर्य को सफलता की कुंजी और अनुशासन बताया। उन्होंने कहा कि खेल से हम टीम भावना, निष्ठा व नेतृत्व क्षमता जैसे जीवन मूल्यों का विकास करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...