अल्मोड़ा, दिसम्बर 29 -- अटल उत्कृष्ट जीआईसी स्याल्दे में सोमवार को न्याय पंचायत स्तर के खेल महोत्सव का शुभारंभ जिपं उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह और प्रमुख मथुरा दत्त ने किया। अंडर 14 की 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान भाकुड़ा के भाष्कर ने पाया। अंडर 19 की दो सौ मीटर दौड़ में चन्दन सिंह ने बाजी मारी। इसके अलावा गोला और चक्का फेंक प्रतियोगिता भी हुई। प्रभारी प्रधानाचार्य गौरी शंकर, रिया, यशपाल बिष्ट, हेम जोशी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...