बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को खेलकूद महोत्सव बेलियंस जॉय जम्प का दूसरे दिन मुख्य अतिथि जेवी सिंह (पूर्व आईडीईएस रक्षा मंत्रालय) ने शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने खेलों को जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व का आधार बताया। प्ले ग्रुप से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने विद्यालय गान के साथ स्वागत किया। कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों का सामूहिक नृत्य विशेष आकर्षण रहा। ताइक्वांडो टीम, पीटी ड्रिल, ताली योगा एवं जिमनास्टिक प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिमनास्टिक का मुख्य आकर्षण बैलेंसिंग बीम, कलाबाजी और जलते हुए गोले से कूदकर निकलना रहा। पिरामिड रेस, पास द बाल रेस, सेव वाटर रेस, बुल्स आई रेस, चिकन रेस, हर्डल रेस, प्लांटिंग रेस, फीड योर पार्टनर रेस, रिंग बडी रे...