कोटद्वार, नवम्बर 15 -- नगर निगम के अंतर्गत देवी रोड़ स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में चल रहे खेल महोत्सव का शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। प्रतियोगिता में सुभाष हाउस ने पहला, टैगोर हाउस ने दूसरा और तिलक हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंतिम दिवस की प्रतियोगिताओं का आरंभ प्रधानाचार्य दिनेश सिंह व उप प्रधानाचार्य तनुका राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अंतिम दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्री प्राइमरी वर्ग बॉल रेस में कृषा प्रथम, वेदिका द्वितीय एवं अदिति तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल रेस में आरव नेगी पहले, शिवांश दूसरे और ग्रंथ तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग बनाना रेस में आयुषी गौड़ प्रथम, श्रेयांशी द्वितीय और तन्वी तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में रौनक ने पहला, अनिक ने दूसरा और गर्वि...