लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रथम अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग 22 नंवबर को आयोजित की जायेगी। दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट, एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया व केंद्रीय खेल व युवा मामला मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से लीग के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आयोजित किये जायेंगे। लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बी आर वरुण के अनुसार इस लीग के माध्यम से शहर में प्रतिभाशाली धावकों की पहचान की जायेगी। लीग में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ियों के बीच विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस लीग की शुरुआत होने से शहर भर के खिलाड़ियों को एक नया मंच मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...