गुड़गांव, जुलाई 3 -- गुरुग्राम। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए गुरुवार को गुरुग्राम में खिलाड़ियों की ट्रायल हुआ। इन ट्रायल में जिन खिलाड़ियों का चयन होगा, वहीं खेल महाकुंभ में पदक के लिए मुकाबले में उतरेंगे। 11 जुलाई से प्रदेश स्तर पर खेल महाकुंभ में 26 खेल स्पर्धा के 5,525 खिलाड़ी 11 अलग- अलग शहरों में मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगे। गुरुग्राम को भी दो खेल स्पर्धा तीरंदाज और कबड्डी की मेजबानी मिली है। जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी शामिल होंगे। खेल महाकुंभ में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, साइकलिंग, कयाकिंग एवं कैनोइंग, तलवालबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, खो खो, कबड्डी, रोइंग, टेनिस, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, क्रिकेट, नेटबॉल, हैंडबॉल, वालीबॉल, ताइक्वांडो खेल स्पर्धा शामिल होंगे। खिलाड़ियों...