बिजनौर, जुलाई 9 -- मंगलवार को गिरीश चंद्र यादव खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नगीना के गांव हुरनंगला पहुंचे। वहां जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने उनसे मुलाकात की। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जनपद में खेलों के विकास, खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं और नई योजनाओं पर चर्चा हुई। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...