फरीदाबाद, फरवरी 10 -- पलवल। गांव रसूलपुर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने गांव में 56.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अंबेडकर भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अंत्योदय उत्थान और गरीब कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। सरकार की ओर से गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार खेलों में भी युवाओं का भविष्य सवार रही हैं, उन्हें खेल की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सिर्फ मेहनत करें, उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं, खेल किट और खेल मैदान उपलब्ध करवाने का काम वह करेंगे। उन्होंने जमीन उपलब्ध करवाने पर गांव में खेल स्...