नई दिल्ली, अगस्त 21 -- भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल मुकाबले नहीं होंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले बहुपक्षीय एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा, ऐसा गुरुवार को खेल मंत्रालय ने कहा है। मंत्रालय ने भारत के अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधों के संबंध में नई नीति जारी की है, जिसमें खास तौर पर पाकिस्तान के साथ संबंधों पर जोर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार यह नीति तुरंत प्रभावी हो गई है। खेल मंत्रालय की नीति में कहा गया है, "पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों में भारत का दृष्टिकोण उसी व्यापक नीति को दर्शाता है जो उस देश के साथ भारत के संबंधों में अपनाई गई है।" नीति के अनुसार, "जहाँ तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, तो भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तान की टीम...