नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- आंद्रे रसेल ने आईपीएल करियर को कहा अलविदा कोलकाता। वेस्ट इंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2026 नीलामी से पहले लीग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह किसी अन्य टीम से नहीं खेलेंगे और अगले सीजन में केकेआर के "पावर कोच" के रूप में जुड़ेंगे। 12 सीजन में 2651 रन, 123 विकेट लेने वाले रसेल दो बार एमवीपी भी रहे हैं। बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 के लिए शमीम हुसैन को टीम में शामिल किया ढाका। बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 के लिए शमीम हुसैन को टीम में शामिल किया है। चयनकर्ता हसीबुल हुसैन ने कहा कि शमीम कभी प्लान से बाहर नहीं थे, बल्कि विकल्प तलाशे जा रहे थे। सीरीज 1-1 से बराबर है। दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 174/6 बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की थी...