भागलपुर, जुलाई 9 -- आंबेडकर स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद में अंडर 14 आयु वर्ग में शालू कुमारी और बिहारी कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 600 मीटर दौड़ में शुभम कुमार, तीन किलोमीटर साइकलिंग में सोनाक्षी कुमारी, 600 मीटर दौड़ में छात्रा अंशु प्रिया कुमारी, पांच किलोमीटर साइकलिंग में साहिल कुमार, कोमल कुमारी और शुभम कुमार ने बाजी मारी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रो. डॉ. ललित नारायण मंडल ने फीता काटकर किया। जबकि सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार बीडीओ राजीव रंजन की ओर से दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...