मेरठ, नवम्बर 23 -- मेरठ। मोदीनगर स्थित सुरवीन पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में मेरठ के मऊखास स्थित एमडीपीएस की टीम पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता में गाजियाबाद, बरेली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मेरठ के लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में एमडीपीएस की टीम से सब जूनियर महिला वर्ग में अन्वी प्रजापति, नंदिनी, वेदांशी शर्मा, शगुन, माही ने स्वर्ण पदक जीता। कनक, आराध्या ने रजत पदक और दीपिका, निया ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग में मयंक सैनी ने स्वर्ण पदक, आदित्य राजपूत ने कांस्य पदक प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...