सिद्धार्थ, नवम्बर 15 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र के भलुवाही स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादिराबाद में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। शुभारंभ संकुल प्रभारी राम मिलन गौतम ने हरी झंडी दिखाकर कर किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, कबड्डी आदि खेलों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर जूनियर दौड़ के बालक और बालिक वर्ग में कन्या कादिराबाद के फूलचंद और संध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ प्राथमिक में बंजाराडीह द्वितीय के साहिल कुमार और नौडीहवा की ममता विजयी रहीं। 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में सोनखरडीह के आकाश व बालिक वर्ग में कन्या कादिराबाद की माहिया विजेता रहीं। कबड्डी के जूनियर बालक व बालिका वर्ग में कन...