मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- सालार इंटर कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। कबड्डी, खो-खो, रस्सा खीच, क्रिकेट, रेस, लम्बीकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर ब्लाक प्रमुख पति एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, एसएसआई रविंद्र कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कबड्डी प्रतियोगिता में बी टीम ने प्रथम स्थान, खो-खो में आयुषी की टीम ने, 100 मीटर रेस में कक्षा छ की छात्रा अतिका प्रथम, मानवी द्वितीय व आयुषी तीसरे स्थान पर रही, बालक वर्ग में जैद, अयान व अहतेश्याम अव्वल, लम्बीकूद में अलीशा, सोफिया अव्वल रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रबं...