जौनपुर, सितम्बर 13 -- सिकरारा। आगामी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए युवा खिलाड़ी पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करा लें। यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि प्रकाश यादव ने विकासखंड के खिलाड़ियों को दी है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश-ग्रामीण खेल लीग के तहत वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विधानसभा स्तर पर 'विधायक खेल प्रतिस्पर्धा' के नाम से किया जाना है। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों के खिलाड़ियों के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क है। अधिक से अधिक युवा पंजीकरण कराकर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...