लखीमपुरखीरी, जनवरी 5 -- मोहम्मदी, संवाददाता। रेहरिया स्थित मैदान पर खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सैयद राज हुसैन राना पंचायत सदस्य, तौहिद खान, सुदेश कुमार,समाजसेवी अमरजीत सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 5000 मीटर मैराथन बालक में प्रथम पंकज यादव लखनऊ, दूसरा स्थान अभिषेक सीतापुर का रहा। 300 मीटर बालिका मैराथन में प्रथम स्थान सृष्टि वर्मा को गोला, द्वितीय स्थान रुचि श्रीवास्तव सीतापुर, 1500 मीटर बालक दौड़ में पंकज यादव लखनऊ, शोभाराम महोली, अनिल कुमार गोला,800 मीटर पंकज यादव लखनऊ प्रथम, द्वितीय स्थान शोभाराम मौर्य महोली व तृतीय स्थान ज्ञानेश्वर शाहजहांपुर रहे। 600 मीटर बालिक में शोभा मौर्य महोली, द्वितीय स्थान, गुलाब सिंह मैगलगंज, सीतापुर तृतीय स्थान पंकज यादव लखनऊ रहे। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों ने स्मृति ...