हरिद्वार, सितम्बर 11 -- श्यामपुर। संकुल श्यामपुर व लालढांग की खेल प्रतियोगिताएं 12 व 13 सितंबर को आदर्श इंटर कॉलेज श्यामपुर में होंगी। इसमें क्षेत्र के सभी राजकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों और मदरसों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता अनिवार्य है। प्राथमिक वर्ग (11 वर्ष आयु) में 50 से 400 मीटर दौड़, कबड्डी और खो-खो जबकि उच्च प्राथमिक वर्ग (14 वर्ष आयु) में 50 से 600 मीटर दौड़, रिले, ऊँची-लंबी कूद, गोला-चक्का फेंक के साथ कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष विद्यालयी शिक्षा में खेलों के महत्व और छात्रों में टीम भावना, अनुशासन तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से कराई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...